ऐसे कराएं Aadhaar में नाम और जन्मतिथि में अपडेट, UIDAI ने किया नियमों में बदलाव

नई दिल्ली : पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड जरूरी दस्तावेज हो गया है. बैंक खाता खुलवाना हो या पासपोर्ट बनवाना हो, आधार नंबर जरूरी हो गया है. लेकिन कई बार देखने में आया है कि आधार कार्ड में कुछ गलतियां रह जाने से मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. सरकार ने पेंशन, सब्सिडी जैसी योजनाओं को आधार से लिंक कर दिया है. इसलिए आधार कार्ड में कोई गलती नहीं होनी चाहिए. लोगों की परेशानी को देखते हुए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने आधार नंबर में नाम, फोन नंबर या फिर जन्मतिथि में बदलाव को लेकर अपने नियमों में बदलाव किया है.


ऐसे बदलें जन्मतिथि
आधार कार्ड में सबसे ज्यादा गलतियां जन्मतिथि में देखने को मिली हैं. अगर आपकी जन्मतिथि में भी कोई गलती है तो आप उसे आधार केंद्र पर जाकर सुधरवा सकते हैं. इसके लिए आधार में दर्ज जन्मतिथि में 3 साल के कम अंतर का कोई डाक्युमेंट देकर उसमें सुधार करवा सकते हैं. तीन साल के अंतर से मतलब ये है कि आधार कार्ड में दर्ज जन्मतिथि और आपके पास सही दस्तावेज में दर्ज जन्मतिथि में 3 साल से ज्यादा का अंतर नहीं होना चाहिए. जन्मतिथि में सुधार के लिए बर्थ सर्टिफिकेट, पैनकार्ड, पासपोर्ट या किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी जन्मतिथि को आधार केंद्र में दिखाना होगा.


दो बार बदवा सकते हैं नाम
अगर आधार कार्ड में आपके नाम में कुछ गलती है तो उसे आप सुधरवा सकते हैं. UIDAI ने आधार में नाम बदलने के लिए दो बार मौका देने का नियम बनाया है. नाम में सुधार करवाने के लिए आप अपने पासपोर्ट, पैनकार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस या फिर किसी सरकारी दस्तावेज को प्रमाण पत्र के रूप में पेश करके नजदीकी आधार केंद्र पर अपने नाम में सुधार करवा सकते हैं.


ऐसे करें Aadhaar का स्टेट्स
एड्रेस, नाम अपडेट स्टेट्स ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले https://uidai.gov.in/ पर जाएं.
आधार के होम पेज पर अपडेट आधार सेक्शन में जाकर Check online address Update status पर क्लिक करें.
यहां अपना 12 अंको वाला आधार नंबर डालें. साथ ही यहां अपना URN-SRN नंबर डालें.
अब नीचे दिए गए बॉक्स में दिख रहे कैप्चा कोड टाइप करें और चेक स्टेट्स पर क्लिक करें.
क्लिक करते ही Aadhaar एड्रेस अपडेट रिक्वेस्ट का करेंट स्टेट्स आपके सामने होगा.